UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम में ये बदलाव बारिश और आंधी के रूप में देखने को मिलेगा। आइए आपको बताते हैं क्या है मौसम विभाग का ताजा अपडेट।
UP Rain: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि शनिवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते तापमान में अस्थायी रूप से गिरावट आएगी और लू से राहत मिलेगी।
फिलहाल प्रदेश झुलसाने वाली गर्मी और तेज लू की चपेट में है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इसके अलावा बाराबंकी, हरदोई, बलिया, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर और अलीगढ़ सहित कई जिलों में भी लू का प्रकोप देखा गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव शुरू होगा। आगामी तीन से चार दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में लू से राहत मिलने के आसार हैं। खासतौर पर तराई क्षेत्र के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस अवधि में हवाएं भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे मौसम ठंडा रहेगा।
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और इनके आसपास के इलाके में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि तेज हवाओं और गरज-चमक के दौरान सावधानी बरतें और संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे फसल को ओलावृष्टि से बचाने के लिए उचित इंतजाम करें।