करौली

Rain Alert: IMD की बड़ी चेतावनी, 120 मिनट में यहां हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jun 22, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून सुहानी दस्तक दे चुका है। शुरुआती दौर में ही बादलों के झमाझम बरसने से प्रदेश के लगभग कई हिस्से में पानी बरसा है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार शाम 6 बजे तक के लिए नई चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आगामी दो घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

अंधड़ की चेतावनी

विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं। इस दौरान विभाग ने 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां येलो अलर्ट जारी

वहीं झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, राजसमंद जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में तो इस बार प्री-मानसून में ही पानी का आगाज हो गया। उसके बाद चले झमाझम बारिश के दौर के बाद और पानी की आवक हो रही है।

यह वीडियो भी देखें

करौली में झमाझम

बीते पांच दिन में बांध का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गया है। 17 जून को बांध का गेज 255.15 मीटर पर था, जो अब 255.25 मीटर पर पहुंच गया है। जिले के जगर बांध, न्यूटेंक महस्वा और फतेहसागर बांध में भी पानी की आवक हुई है। हालांकि अन्य बांधों में अभी पानी आवक का इंतजार है। करौली जिला मुख्यालय पर शनिवार शाम एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर चला। शाम को करीब आधा घंटे की बारिश ने शहर को भिगो दिया।

Also Read
View All
कड़ाके की सर्दी में त्यागी गई ‘जाह्नवी’, जल्द बनेगी किसी आंगन की ‘सोन चिरैया’, 7 दिन पहले शौचालय में मिली, दत्तक प्रक्रिया शुरू

बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, ज्वाइनिंग के वक्त चेहरा मिसमैच से खुली पोल, 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसी भी क्या मजबूरी…. 10°की कड़ाके की ठंड में नवजात कन्या को कपड़े में लपेट कर शौचालय में कमोड़ के पास छोड़ा

हिंडौन सिटी से आई झकझोर देने वाली घटना, कड़ाके की सर्दी में टायलेट में मिली नवजात, अस्पताल में भर्ती

करौली में पूर्व सभापति रसीदा खातून के बेटे के घर पुलिस ने मारा छापा, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त

अगली खबर