कवर्धा

Pandit Dhirendra Shastri: कवर्धा में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, आवागमन के लिए बदले गए रुट

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा बागेश्वर का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में कवर्धा से कांकेर और कांकेर से रायपुर तक दौरा करेंगे।

2 min read
Nov 03, 2024

Pandit Dhirendra Shastri: श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम रविवार 3 नवंबर को कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड कवर्धा में प्रस्तावित है। प्रस्तावित प्रवचन कार्यक्रम में आम शहर के साथ-साथ बाहर से भी अधिक संख्या में आम नागरिक व श्रद्धालुजनों का अधिक संख्या में छोटे व बड़े वाहनों से आने की संभावना है।

Pandit Dhirendra Shastri: 500 मीटर के दायरे को नो व्हीकल जोन घोषित

इसके चलते सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वाहनों के पार्किंग के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर के दायरे को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। साथ ही कबीरधाम पुलिस आम नागरिक व श्रद्धालुओं से कहा गया है कि पुलिस का सहयोग करते हुए अपने वाहनों का पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही करें।

रायपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल नया बस स्टैण्ड प्रस्तावित मेडिकल कालेज, लोहारा रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल ठाठ के बाजू खाली प्लाट, सरस्वती शिशु मंदिर मैदान, सुमीत बाजार के सामने खाली प्लाट, भाजपा कार्यालय के पास खाली प्लाट है। वहीं बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल जोराताल कृषि उपज मंडी, सब्जी मण्डी, ट्रांसपोर्ट नगर, 132 केवी के पीछे पार्किंग स्थल है।

इन स्थानों में निर्धारित किया गया पार्किंग

Pandit Dhirendra Shastri: भोरमदेव रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल मॉ शाकंभरी मंदिर के सामने खाली मैदान, बिजली आफिस पानी टंकी के पास, खैरबना-लालपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल जी श्याम पैलेस के पीछे खाली प्लाट, मजगांव रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे खाली प्लाट, राजमहल के पीछे खाली प्लाट, लोकल-शहरी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पुराना नगर पालिका पार्किग, गांधी मैदान पार्किग, पुराना मंडी पार्किग, पुराना पुलिस लाईन पार्किग, करपात्री स्टेडियम पार्किग, छीरपानी कालोनी पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया।

Updated on:
03 Nov 2024 04:23 pm
Published on:
03 Nov 2024 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर