उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क में शीघ्र ही शेरों का कुनबा बढऩे वाला है। त्रिपुरा से एक शेर के साथ लाई गई शेरनी गर्भवती हो गई है और वह लगभग एक महीने में शावकों को पैदा करने वाली है। बंगाल सफारी पार्क के सूत्रों ने बताया कि एक महीने पहले से शेरनी ने बाड़े में अचानक अपनी चाल धीमी कर दी है।
उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क में शीघ्र ही शेरों का कुनबा बढऩे वाला है। त्रिपुरा से एक शेर के साथ लाई गई शेरनी गर्भवती हो गई है और वह लगभग एक महीने में शावकों को पैदा करने वाली है। बंगाल सफारी पार्क के सूत्रों ने बताया कि एक महीने पहले से शेरनी ने बाड़े में अचानक अपनी चाल धीमी कर दी है। निगरानी करने वाले पार्क के कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह शेरनी के गर्भवती होने की पुष्टि की। शेर और शेरनी को पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत फरवरी में त्रिपुरा के सिपाहीजला प्राणी उद्यान से लाया गया था। शेर सात वर्षीय है और शेरनी छह वर्ष की है। वर्तमान में शेरनी पार्क में कोरंटाइन में है।
पार्क के निदेशक विजयकुमार ई ने बताया कि शेरनी के गर्भवती होने के कारण सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और हम जल्द ही अच्छी खबर की उम्मीद कर रहे हैं। पशु चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर शेरनी एक बार में दो से चार शावकों को जन्म देती है। कुछ मामलों में, शेरनियां छोटे आकार के एक से छह शावकों को जन्म देती हैं। वह सीसीटीवी की निगरानी में है। पांच सदस्यीय टीम बाड़े में गर्भवती शेरनी की निगरानी कर रही है। हमने शेरनी के आहार में आयरन, कैल्शियम और विटामिन शामिल किए हैं। सूत्रों ने बताया कि गर्भावस्था के 120 दिनों के बाद पशु के प्रसव की उम्मीद है और शेरनी ने गर्भावस्था के लगभग 90 दिन पूरे कर लिए हैं। अगले हफ्ते, शेरनी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक विशेष चिकित्सा टीम का गठन किया जाएगा।
बंगाल सफारी पार्क के अधिकारी शेर सफारी के लिए बाड़े को पूरा करने पर काम कर रहे हैं। यह 20 एकड़ में फैला होगा और इसमें एक रैंप, एक रैन बसेरा और अन्य सुविधाएं होंगी। एक अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में सफारी शुरू करने की योजना थी। अब जबकि शेरनी गर्भवती है। इसलिए हमें इस पर दोबारा विचार करना होगा।
महानंदा वन्यजीव अभयारण्य के किनारे स्थित, बंगाल सफारी पार्क इस क्षेत्र का एकमात्र खुली हवा वाला प्राणी उद्यान और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह 297 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसमें 14 बंगाल टाइगर्स सहित विभिन्न जानवर हैं। अधिकारी ने बताया कि बाघ सफारी यहां का एक प्रमुख आकर्षण है। एक बार जब शेर सफारी शुरू हो जाएगी, तो यह यहां अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा।