CG News: पुलिस ने अलग-अलग थानों में कबाड़ हो रही दोपहिया गाड़ियों की नीलामी बुधवार को की। 237 लावारिस गाड़ियां पुलिस ने बोली लगाकर बेच दिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में डिवीजन के अलग-अलग थानों में बुधवार को गाड़ियों की नीलामी की गई। कई थानों और चौकियों में भीड़ इतनी हो गई कि इसके लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। पुलिस ने अलग-अलग थानों में कबाड़ हो रही दोपहिया गाड़ियों की नीलामी बुधवार को की। 237 लावारिस गाड़ियां पुलिस ने बोली लगाकर बेच दिया।
CG News: इसे खरीदने के लिए लोग बड़ी संया में पहुंचे थे। जो लोग खराब हो रही गाड़ियों को खरीदने के लिए पहुंचे थे उसमें सबसे अधिक शहर के कबाड़ी थी। कबाड़ी अलग-अलग समूहों में इन गाड़ियों को खरीदने आए थे। अलग-अलग कबाड़ियों ने अपने सहयोगियों के माध्यम से अलग-अलग थानों में नीलामी की प्रक्रिया में बोली लगाई।
पुलिस की ओर से वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया बुधवार शाम तक जारी रही। वाहन को खरीदने के लिए कबाड़ी और उनके सहयोगी सुबह से ही संबंधित थाना और चौकियों में पहुंचने लगे थे। उन्होंने गाड़ियों को देखा और अपने मन में कीमत निर्धारित कर बोली की प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
मानिकपुर चौकी में भीड़ इतनी हो गई कि पुलिस को इसे नियंत्रित करने के लिए चौकी का गेट बंद करना पड़ा। पुलिस कर्मी लोगों को समझा-बुझाकर नीलामी की प्रक्रिया को पूरी करते नजर आए। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अलग-अलग थानों में नीलामी से 13 लाख 74 हजार 500 रुपए की प्राप्ति हुई है। इसे सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा।