CG Road Accident: कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। युवक डांसर था और नरईबोध से भैसमा जा रहा था। इस बीच हादसा हुआ।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। युवक डांसर था और नरईबोध से भैसमा जा रहा था। इस बीच हादसा हुआ। बताया जाता है कि गेवरा बस्ती नरईबोध में रहने वाले लगभग 12 युवक एक चारपहिया वाहन में सवार होकर भैसमा में आयोजित एक डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे।
CG Road Accident: इसमें 20 वर्षीय धीरज पटेल भी शामिल था। उरगा थाना क्षेत्र में मेन रोड पर धीरज को उल्टी लगी। तब चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। धीरज वाहन से उतरकर उल्टी कर रहा था। इस बीच पीछे से ट्रेलर ने ओवरटेक करके धीरज को टक्कर मार दिया।
उसे गंभीर चोटें आई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चार पहिया गाड़ी में सवार लोग धीरज को लेकर अस्पताल पहुंचे। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार है।