कोरबा

CG News: HMS की मांग! कोयला कर्मचारियों को भी मिले लैपटॉप और स्मार्टफोन सुविधा…

CG News: कोरबा जिले में कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को स्मार्टफोन सुविधा प्रदान करने के लिए राशि भुगतान का आदेश जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
कोयला कर्मचारियों को भी मिले लैपटॉप और स्मार्टफोन सुविधा(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को स्मार्टफोन सुविधा प्रदान करने के लिए राशि भुगतान का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद अब कोयला मजदूर सभा एचएमएस द्वारा कोल इंडिया के चैयरमैन और निदेशक एचआर को पत्र लिखकर कर्मचारियों के लिए भी स्मार्टफोन और लैपटॉप की सुविधा की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें

CG News: कोल इंडिया अधिकारियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए मिलेगी राशि, SECL सहित सभी कंपनियों को सर्कुलर जारी…

CG News: एचएमएस की मांग

अधिकारियों के लिए आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों की ओर से यह मांग उठने लगी है कि उनको भी अधिकारियों की तरह स्मार्टफोन की सुविधा प्रदान की जाए। इसे देखते हुए कोयला मजदूर सभा (एचएमएस)के महामंत्री नाथूलाल पांडे ने कोल इंडिया के चेयरमैन और निदेशक(एचआर) को पत्र देकर कहा है कि कामगारों को भी प्रबंधन द्वारा स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदने की सुविधा देनी चाहिए। स्मार्टफोन और लैपटॉप दिया जाए तो कर्मचारियों का भी मनोबल बढ़ेगा और इससे कोयला उत्पादन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

एचएमएस ने कोल इंडिया को लिखा पत्र

उन्होंने कहा है कि अक्सर कामगारों के लिए कोई भी सुविधा की मांग करने पर उसमें कटौती देखी जाती है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा अपने अधिकारियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए राशि का भुगतान का आदेश जारी किया गया था।

जिसमें ई-3 ग्रेड तक के अधिकारी को मोबाइल फोन खरीदने के लिए 30 हजार रुपए, ई ग्रेड-4 से ई ग्रेड-6 तक के अधिकारियों को 40 हजार रूपए, ई ग्रेड 7 और 8 को 50 हजार रूपए और ई 9 ग्रेड के अधिकारियों को मोबाइल फोन खरीदने के लिए 60 हजार रुपए का भुगतान का सर्कुलर में जारी किया गया है। इससे कोल इंडिया के अधिकारियों में उत्साह है। एसईसीएल में ही अधिकारियों को मोबाइल फोन खरीदने के लिए प्रबंधन द्वारा 9 करोड से अधिक की राशि का भुगतान किया जाएगा।

Published on:
15 Jul 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर