CG News: बिजली कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र में ठेका कंपनी एमएस के लिए काम करता था। मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी परिसर में कई घंटे तक लोगों ने हंगामा किया।
CG News: छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र के कन्वेयर बेल्ट से गिरकर ठेका मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के कन्वेयर बेल्ट पर चढ़कर काम कर रहा था। कन्वेयर बेल्ट जमीन से 25 फीट उपर है। मृत मजदूर का नाम सूरज गोस्वामी (25) है। वह मूलत: कटनी मध्य प्रदेश का रहने वाला था।
बिजली कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र में ठेका कंपनी एमएस के लिए काम करता था। मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी परिसर में कई घंटे तक लोगों ने हंगामा किया। 11 लाख रुपए सहायता राशि की मांग किया। ठेकेदार चार लाख रुपए देने को तैयार हुआ। उसने शेष राशि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया।