
जीएम ऑफिस में फिर घुसीं 25 से 30 महिलाओं ने किया हंगामा ( File Photo - patrika )
CG News: कोरबा कुसमुंडा जीएम ऑफिस में फिर से महिलाओें ने हंगामा किया है। मामले में महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदान से प्रभावित लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। ( CG News ) कुसमुंडा के महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर 25 से 30 महिलाओं ने फिर से बसाहट और रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया। कई घंटे तक महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय के भीतर बैठीं रहीं। स्थानीय प्रबंधन और पुलिस की घंटों चली समझाइस के बाद महिलाएं कार्यालय से निकलकर बाहर गईं।
इधर, एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने कार्यालय में घुसकर हंगामा करने वाली महिलाओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कुसमुंडा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि बुधवार को तारामणी कश्यप, कांती और रामशिल्ला यादव के नेतृत्व में कुसमुंडा क्षेत्र के आसपास करने वाली 25-30 महिलाएं अनाधिकृत रूप से महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर घुस गई।
कार्यालय के द्वार पर बैठ गईं। इससे कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपने कार्यस्थेल पर आने जाने में परेशानी हुई। उन्होंने बैठने का कारण पूछने पर भूमि के बदले रोजगार की मांग बताया। प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इसके पहले भी महिलाओं ने कार्यालय में महिलाओं ने प्रदर्शन किया था।
Updated on:
02 Aug 2025 05:10 pm
Published on:
02 Aug 2025 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
