कोरबा

Swine Flu in CG: डायरिया, मलेरिया के बाद स्वाइन फ्लू को लेकर बज रही खतरे की घंटी,जानें अब तक कितने मिले मरीज

Swine Flu in CG: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश के चलते डायरिया, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसे बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

2 min read
Aug 16, 2024

Swine Flu in CG: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है। डायरिया, डेंगू, मलेरिया के बाद स्वाइन फ्लू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि हाल ही में कोरबा जिले से स्वाइन फ्लू ( Swine Flu) के 2 मरीज मिले हैं और डेंगू के 24 मरीजों की पहचान की गई है।

Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू के दस्तक से डरा स्वास्थ्य विभाग

दरअसल मानसून में भारी बारिश के कारण जलभराव और बैक्टीरिया नाशक दवाओं के छिड़काव की कमी से स्थिति के चलते समस्या और भी गंभीर होती जा रही है। वहीं जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है।

उधर दूसरी ओर स्वाइन फ्लू (Swine Flu) ने भी अब दस्तक दे दी है। शहर में इस बीमारी के दो मरीज पाए गए हैं। दोनों पीड़ितों को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है, जिसमें एक मरीज की हालत ठीक हो गई है और उसे छुट्टी भी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

Swine Flu in CG: बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की अब चिंता बढ़ गई है। दरअसल पखवाड़े भर से शहर में हो रही लगातार झमाझम बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। पानी निकासी की सुविधा बदहाल होने के कारण कई बस्तियों में पानी भर गया है।

धूप निकलने के बाद थम-थम कर बारिश का दौर जारी है। इधर स्वास्थ्य विभाग सर्दी, खासी, बुख़ार की समस्या होने पर नजदीक के अस्पताल में उपचार कराने और फ्री टेस्ट कराने की सलाह लोगों को दी है।

Updated on:
16 Aug 2024 02:50 pm
Published on:
16 Aug 2024 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर