
EOW-ACB Raid in Bhilai: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर एसीबी/ईओडब्ल्यू (EOW-ACB Raid in Bhilai) की टीम ने भिलाई में छापेमार कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में एसीबी एवं ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है।
वहीं अनिल कुमार पाठक राज्य के आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के करीबी बताए जा रहे हैं। बता दें कि करीब 20 अफसर होटल कारोबारी के ठिकानों पर पहुंचे हैं और छानबीन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज कोरबा और रायगढ़ में भी कारोबारियों के ठिकानों में दबिश दी गई है।
EOW-ACB Raid in Bhilai: जानकारी के अनुसार, एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने दो वाहनों में कोरबा में ठेकेदार एमएस पटेल के घर दबिश दी। टीम की दस्तक से ही घर में हड़कंप मच गया है। घर के अंदर पहुंचने के साथ टीम ने दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी है। जैसे-जैसे दस्तावेज मिलते जा रहे हैं, उनकी पड़ताल करने में जुट गई है।
Published on:
16 Aug 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
