कोरबा

CG News: पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से 22 साल का युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई FIR

CG News: कोरबा जिले में हरदीबाजार क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक 22 वर्षीय युवक आकाश एक पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से 22 साल का युवक लापता(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हरदीबाजार क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक 22 वर्षीय युवक आकाश एक पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। उसके परिजनों ने 20 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें

CG News: पोल्ट्री फार्म के मालिक ने आवारा कुत्तों से मां-बेटे को कटवाया, भागकर बचाई जान

CG News: जानें पूरा मामला...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था और रोजाना बैगिन डाभार से मुढा़ली आता-जाता था। 19 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे उसके घर पर फोन कर बताया गया कि वह बिना कुछ बताए कहीं चला गया है। परिजनों ने पहले स्थानीय स्तर पर ग्राम और आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश करी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बाद में जांच के दौरान 19 जुलाई को उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा की एक सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह दिखाई दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और बताया गया है कि के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, इससे पूरा परिवार टूट गया है।

Published on:
23 Jul 2025 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर