
CG News: धरसींवा के सिलयारी इलाके में एक पोल्ट्री फार्म के संचालक ने राहगीर मां-बेटे को श्वानों से कटवाया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने पोल्ट्री फार्म संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सरस्वती बाई चक्रधारी और उनका बेटा पुष्पेंद्र चक्रधारी बजरंगपारा में रहते हैं। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे दोनों अपने ईंटभट्ठा में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जान फ्रांसीस मसीह के पोल्ट्री फार्म के पास कुछ श्वानों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्हें पत्थर मारकर भगाने के बाद दोनों ने पोल्ट्री फार्म के विन्नी मसीह को श्वानों को संभालकर रखने की चेतावनी दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद वह मारपीट करते हुए श्वानों को इशारा करके दोनों को काटने के लिए कहा। इसके बाद श्वानों ने उन पर हमला किया। श्वानों ने दोनों के पैर को काट लिया। इसके अलावा महिला के बेटे की बाइक की चाबी भी छीन ली। बाइक लेने पर दोबारा कुत्तों से कटवाने की धमकी दी। इससे दोनों घबरा कर वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
राहगीरों पर भी हमला, कई बार शिकायत
पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि पोल्ट्री फार्म में कई आवारा श्वानों को पालकर रखा गया है। ये श्वान राहगीरों पर हमला करते हैं। इसकी कई बार शिकायत हो चुकी है, लेकिन पोल्ट्री फार्म संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
Published on:
22 May 2025 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
