कोटा

जेईई एडवांस्ड 2025 : विद्यार्थियों को करना होगा 23 अप्रेल तक इंतजार

विदेशी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी जेईई मेन प्रवेश परीक्षा, 23 अप्रेल से पूर्व घोषित कर दिया जाएगा परिणाम

less than 1 minute read
Apr 07, 2025

जेईई मेन 2025 के तहत जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 23 अप्रेल तक इंतजार करना होगा। जेईई मेन अप्रेल सेशन की बीई/बीटेक परीक्षाएं 8 अप्रेल को तथा बी-आर्क/बी-प्लानिंग की परीक्षा 9 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी।

इसके बाद जेईई मेन 2025 के आधार पर 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाइड घोषित किया जाएगा। वहीं जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए विदेशी, ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई), परसंस ऑफ इंडियन ओरिजन (पीआईओ) कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 2 मई तक जारी रहेगी।

विदेशी विद्यार्थियों को नहीं करना होता जेईई मेन क्वालिफाई :विदेशी, ओसीआई, पीआईओ कैटेगरी के विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए सीधे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय विद्यार्थियों की तरह उन्हें जेईई मेन क्वालिफाई करने की आवश्यकता नहीं होती।पिछले 5 वर्ष के आंकड़ों पर एक नजर

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में ओसीआई तथा पीआईओ कैटेगरी के 88 विद्यार्थियों तथा 2 विदेशी विद्यार्थियों को आईआईटी-संस्थानों में सीट प्राप्त हुई थी। पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो विदेशी विद्यार्थियों की तुलना में ओसीआई तथा पीआईओ कैटेगरी के विद्यार्थियों की जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में सफलता की संभावना अपेक्षाकृत अधिक है।

Also Read
View All

अगली खबर