कोटा

Bazar Bhav: सोने-चांदी के भावों में उछाल

भामाशाहमंडी में शुक्रवार अक्षय तृतीया के उपलक्ष में अवकाश रहा। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे वहीं सोने-चांदी के भावों में उछाल रहा।

less than 1 minute read
May 10, 2024
bazar bhav

भामाशाहमंडी में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के उपलक्ष में अवकाश रहा। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे वहीं सोने-चांदी के भावों में उछाल रहा।

खाद्य तेल भाव

(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 1790, चम्बल 1765, सदाबहार 1620, लोकल रिफाइंड 1540, सोयुग गोल्ड 1620, दीप ज्योति 1630, सरसों स्वास्तिक 1840, अलसी 1940 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 3000, स्वास्तिक निवाई 2565, कोटा स्वास्तिक 2510, सोना सिक्का 2870 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 7500, कोटा फ्रेश 7400, पारस 7600, नोवा 7400, अमूल 9000, सरस 8700, मधुसूदन 8100 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1540, अशोका 1540 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 4090 से 4130 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल

बासमती चावल 6500-11000, पौना 6500-7200, डबल टुकड़ी 4100-4800, टुकड़ी 3000-3300, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10300, पौना 4000-5200, डबल टुकड़ी 3600-3900, कणी 3150-3300, तुअर 14000-17200, मूंग 9600-10200, मूंग मोगर 10200-11000, उड़द 10600-11500, उड़द मोगर 11500-13000, मसूर 7200-7500, चना दाल 7500-7650, पोहा 3850-5600 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा सर्राफा: चांदी-सोना तेज

स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी-सोने के भावों में तेजी रही। चांदी 1500 रुपए तेजी के साथ 82,200 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोना 1450 रुपए तेजी के साथ भाव 72,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 82,200 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 71,450 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 73,300 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

Updated on:
10 May 2024 07:50 pm
Published on:
10 May 2024 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर