महिला के मुंह में लोहे का सरिया डालकर लूट को अंजाम दिया गया। कान से एक टॉप्स नही खुला तो बदमाशों ने झटके से तोड़कर महिला को जख्मी कर दिया।
Kota News: बीती रात को भूलाहेड़ा गांव में एक वृद्ध महिला से अज्ञात बदमाशों ने 7 हजार रुपए नकद और करीब ढाई से 3 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। भूलाहेड़ा निवासी गीताबाई शर्मा घर में अकेली रहतीं थीं।
बीती रात को 12 बजे करीब दो अज्ञात बदमाश वृद्धा के घर में छत के रास्ते से पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। महिला के मुंह में लोहे का सरिया डालकर लूट को अंजाम दिया गया। कान से एक टॉप्स नही खुला तो बदमाशों ने झटके से तोड़कर महिला को जख्मी कर दिया।
बपावर सांगोद तहसील क्षेत्र में चोरी व लूट का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस एक मामले को सुलझा नही पाती उससे पहले ही बदमाश दूसरी घटना को अंजाम दे डालते है।