कोटा

राजस्थान के इस जिले में बनेगा राज्य का पहला स्नेक पार्क, देख सकेंगे सांपों की दुनिया

World Snake Day 2025: स्नेक पार्क में 29 प्रकार के भारतीय, अमरीकन, आस्टे्रलियन समेत अन्य कई प्रजाति के सर्प रखे जाएंगे। भारतीय प्रजातियों में विगैले व विषहीन सर्पों की विभिन्न प्रजातियों के सर्पों को संरक्षित किया जाएगा।

3 min read
Jul 16, 2025
हर्बल पार्क परिसर में बनाया गया स्नेक पार्क का भवन (फोटो: पत्रिका)

हेमंत शर्मा

शिक्षानगरी कोटा में राजस्थान का पहला स्नेक पार्क बनकर तैयार है। केडीए की बहु प्रतिक्षित योजना के तहत बूंदी रोड पर हर्बल पार्क के पास स्नेक पार्क बनाया गया है। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने यहां विभिन्न प्रजाति के सांपों को रखने की मंजूरी भी दे दी है। पर्यटक यहां सांपों की दुनिया को करीब से देख सकेंगे। जुलाई 2021 में भवन का निर्माण शुरू हो गया। स्नेक पार्क के भूतल पर 9290 वर्ग फीट और प्रथम तल पर 6703 वर्गफीट भवन का निर्माण करीब 7.42 करोड़ रुपए से किया गया है।

ये भी पढ़ें

Video: काटा तो छोड़ा नहीं…सांप को थैली में डालकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति, बोला- डॉक्टर साहब, यही है जिसने डसा

कर सकेंगे रिसर्च

स्नेक पार्क में मेडिकल व रेपटाइल साइंस के स्टूडेंट्स के अलावा वन विभाग के शोधार्थी भी सर्प, विष और एंटी पॉइजन व अन्य दवाओं पर रिसर्च कर सकेंगे। इसके लिए यहां लैब समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की गई है।

बूंदी रोड स्थित स्नेक पार्क (फोटो: पत्रिका)

पार्क में देशी-विदेशी सर्प

स्नेक पार्क में 29 प्रकार के भारतीय, अमरीकन, आस्टे्रलियन समेत अन्य कई प्रजाति के सर्प रखे जाएंगे। भारतीय प्रजातियों में विगैले व विषहीन सर्पों की विभिन्न प्रजातियों के सर्पों को संरक्षित किया जाएगा। इंडियन कोबरा, कॉमन इंडियन करैत, रसल्स वाइपर, नॉन पॉइजन सर्प में इंडियन पॉयथन, रेट स्नेक, चेकर्ड कील ब्लैक, बोंज बेक कील स्नेक, ट्रिनकेट स्नेक, केट स्नेक, ब्रांडेड कुकरी, वॉल्फ स्नेक, रेड स्पोटेड रॉयल, फोरस्टन केट स्नेक, बेंडेड रेचर जैसे भारतीय सर्प रखे जाएंगे। विदेशी सर्प प्रजातियों में मेक्सिकन किंग स्नेक, मिल्क स्नेक, कॉर्न स्नेक और बॉल पॉयथन स्नेक पार्क में रखा जाएगा।

चैंबर, रेस्क्यू सेंटर समेत अन्य सुविधाएं

दो मंजिला भवन में सर्पों के लिए 29 चैंबर बनाए गए हैं। यहां सर्पों को उनके अनुकूलन के अनुसार रखा जाएगा। रेस्क्यू किए गए सर्पों के लिए एक विशेष चैंबर तैयार किया गया है। मेडिकल यूनिट की व्यवस्था यहां की जाएगी। पार्क को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों व बच्चों को जानकारी देने के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल, विजिटर्स, बैक ऑफिस समेत अन्य कक्ष व हॉल तैयार किए गए हैं।

प्रदेश का पहला स्नेक पार्क तैयार हो गया है। सीजेडए से भी सर्पों को यहां रखने की मंजूरी चुकी है। इससे सर्पों के रिसर्च व वेनम पर भी कार्य हो सकेगा। सर्प संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। पर्यटक एक स्थान पर विभिन्न सर्प की प्रजातियों को देख सकेंगें। कोटा विश्वविद्यालय में भी सरीसृप विभाग है, ऐसे में यह पार्क अध्ययन की दृष्टि से काफी उपयोगी होगा।

डॉ. विनीत महोबिया, कॉओर्डिनटोर, रेप्टिलियन साइंस, कोटा विश्वविद्यालय

स्नेक पार्क भवन में सर्पों के लिए बनाए गए चैंबर्स (फोटो: पत्रिका)

लंबे समय के प्रयास

कोटा में सर्प संरक्षक डॉ. विनोद महोबिया ने सबसे पहले सर्प संरक्षण का बीड़ा उठाया था। वर्ष 2004 में सर्प संरक्षण व रिसर्च के लिए सर्प उद्यान स्नेक पार्क की योजना बनाई गई। लंबी प्रकिया के बाद 2021 में स्नेक पार्क निर्माण को मंजूरी मिली। राज्य सरकार ने इसके 10 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया।

भवन बनकर तैयार हो गया है। जल्द इसके संचालन के संबंध में टेंडर किए जाएंगे। इसे जल्द शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अजय शर्मा, अधीशासी अभियंता, कोटा विकास प्राधिकरण

ये भी पढ़ें

World Snake Day: पास में आकर सो जाता है ये सांप, डसने के कुछ देर में हो जाती है मौत

Updated on:
16 Jul 2025 12:19 pm
Published on:
16 Jul 2025 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर