Kota Murder Case: शराब पार्टी कर रहे तीन युवकों के बीच में झगड़ा हो गया। झगडे में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया।
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा जिले से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने अया है । जानकारी के मुताबिक दोस्तों ने ही चाक़ू घोंपकर युवक को मार डाला। दरअसल गुरुवार देर रात अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पार्टी के दौरान तीन युवकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया, जब एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान परमजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परमजीत को हाल ही में कहीं से पैसे मिले थे, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था।
पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद साथी युवक विश्वजीत ने परमजीत पर चाकू से वार कर दिया। हमले के कारण परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।