कोटा

Kota Junction: 14 दिनों के लिए बंद रहेगा प्लेटफॉर्म नंबर 3, कई ट्रेनों का हुआ डायवर्जन, देखें लिस्ट

यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली, स्टेशन सहयोग कार्यालय, एनटीईएस या रेल मदद 139 के माध्यम से प्लेटफॉर्म जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

Platform Number 3 Will Remain Closed: कोटा रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय तर्ज पर पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के अंतर्गत प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर अधोसंरचना संबंधी कार्य के लिए 14 दिन का ब्लॉक लिया गया है। यह ब्लॉक 9 जुलाई सुबह 8 बजे से शुरू होकर 22 जुलाई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत प्लेटफॉर्म 3 से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 2, 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म से संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली, स्टेशन सहयोग कार्यालय, एनटीईएस या रेल मदद 139 के माध्यम से प्लेटफॉर्म जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

ब्लॉक अवधि में निम्न प्रमुख ट्रेनों का संचालन बदला गया है

गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू एवं 61614 कोटा-घाटोली मेमू अब प्लेटफॉर्म 3ए अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म से संचालित होंगी।

हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस (12963), भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814), कोटा-इंदौर एक्सप्रेस (22983/84), इटावा-कोटा एक्सप्रेस (19812), मंदसौर-कोटा (19815) एवं कोटा-बीना मेमू (11603) प्लेटफॉर्म 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफॉर्म से चलाई जाएंगी।

आगरा-उदयपुर सिटी वंदेभारत एक्सप्रेस (20982) प्लेटफॉर्म 1 या अन्य से चलेगी, पहले यह प्लेटफॉर्म 2 से संचालित होती थी।

कोटा से प्रारंभ व होकर जाने वाली अधिकतर मेमू एवं सवारी ट्रेनों का संचालन अब प्लेटफॉर्म 2 अथवा अन्य से किया जाएगा।

हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12060) अब प्रतिदिन प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंचेगी, पहले यह प्लेटफॉर्म 2 पर आती थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: शिफ्ट होगा राजस्थान रोडवेज का ये बस स्टैंड, विभाग के आदेश जारी

Published on:
09 Jul 2025 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर