Kota Train Derailed : कोटा रेल मंडल के गुड़ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना कैंची पर ट्रैक बदलते समय हुई।
Train Accident : कोटा रेल मंडल के गुड़ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना कैंची पर ट्रैक बदलते समय हुई। चार घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा। एक दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियां लेट हो गईं। यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे ने हादसे के बाद अप लाइन से रेल यातायात का संचालन शुरू किया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोटा कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली तो कोटा के आसपास स्टेशनों से लेकर सवाईमाधोपुर स्टेशन तक ट्रेनों को रोका गया। विशेष ट्रेनों का संचालन अप लाइन के माध्यम से किया गया। शाम आठ बजे बेपटरी हुए डिब्बों को अलग कर ट्रेन को कोटा जंक्शन भेजा गया।