Railway Tatkal Ticket App: अगर आप IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने में बार-बार असफल हो रहे हैं, तो अब ट्राय करें भारतीय रेलवे के दो नए ऐप RailOne App और Swarail App। ये दोनों IRCTC से लिंक हैं और तेज, आसान और भरोसेमंद तरीके से Tatkal टिकट बुक करने में मदद करते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।
Railway Tatkal Ticket App: भारत में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्री जानते हैं कि तत्काल टिकट बुक करना कितना मुश्किल होता है। सुबह 10 बजे जैसे ही बुकिंग खुलती है लाखों लोग एकसाथ IRCTC पर टिकट लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार वेबसाइट या ऐप हैंग हो जाता है, पेमेंट फेल हो जाता है या सीट मिलते-मिलते निकल जाती है।
अगर आप भी हर बार टिकट बुकिंग में असफल रहते हैं तो अब आपके पास दो नए विकल्प हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय रेलवे के दो नए ऐप RailOne App और Swarail App के बारे में। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन दोनों ऐप की मदद से आप कैसे तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
RailOne App एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल ऐप है जो IRCTC की API का इस्तेमाल करता है। इसका इंटरफेस आसान और स्पीड बेहतर है। इसमें यूजर पहले से यात्री डिटेल्स सेव कर सकते हैं जिससे बुकिंग के वक्त समय नहीं लगता है।
मुख्य फीचर्स
ध्यान दें कि RailOne कोई सरकारी ऐप नहीं है लेकिन यह IRCTC से जुड़ी API से टिकट बुकिंग करता है।
Swarail App एक और आधुनिक और यूजर-फ्रेंडली ऐप है जो तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करता है। इसमें AI आधारित सुझाव मिलते हैं और बुकिंग में तेजी आती है। खास बात यह है कि यह ऐप यूजर को टिकट मिलते ही अलर्ट भेजता है।
मुख्य फीचर्स
यह ऐप उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो टेक्नोलॉजी के साथ सहज हैं और स्मार्ट फीचर्स की मदद से समय बचाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें