लाइफस्टाइल

Janhvi Kapoor एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल अवतार में आईं नजर, ₹28,000 के पिंक कुर्ती सेट में उनकी खूबसूरती ने जीता पैपराजी का दिल

Janhvi Kapoor: कपूर फैमिली अपने शानदार स्टाइलिंग के लिए बेहद फेमस है, वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव पिंक सूट में एयरपोर्ट पर स्पॉट होते देखि गई, और पपराजी का ध्यान अपनी ओर खींच ली ।

2 min read
Jan 19, 2025
Janhvi kapoor airport look

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर, बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस हैं जो अपनी एलिगेंट स्टाइलिंग और एक्टिंग से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन सेंस के लिए चर्चे में आ गईं। इस बार वह एयरपोर्ट पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं, और उनका लुक बेहद ही खूबसूरत था। कैमरा लिए पपराजी ने जब उनकी सिंपल सादगी लुक को देखा, तो वही दिल हार बैठे। जाह्नवी कपूर के इस एयरपोर्ट लुक की खासियत उनकी सादगी और शालीनता में छिपी हुई है, जो उनकी पर्सनैलिटी को और भी आकर्षक बना।

ये भी पढ़ें

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

जाह्नवी कपूर की सुंदर और आकर्षक एयरपोर्ट ट्रेडिशनल लुक

जाह्नवी कपूर ने इस बार एक बेहद सुंदर पिंक कुर्ती सेट पहना है। इस कुर्ती सेट ने उनके स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक को शानदार तरीके से उभारा। हसीना ने सुंदर गुलाबी रंग का कुर्ता पहना, जो हल्की कढ़ाई और सिंपल डिजाइन के साथ बेहद आकर्षक लग रहा था। उनके कुर्ते की वी-नेक डिजाइनिंग और तीन-चौथाई स्लीव्स हैं, जो पारंपरिक और ट्रेडिशनल का मिलाजुला मेल एक्ट्रेस पर बेहद जंच रहा है। पिंक रंग हमेशा से ही एक प्यारा और सॉफ्ट कलर माना जाता है, और जाह्नवी ने इस रंग को बखूबी कैरी किया। उनकी इस कुर्ती का डिजाइन काफी एलिगेंट है, जिसमें बारीक कढ़ाई और डिटेलिंग थी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

दुपट्टे ने एक्ट्रेस की सादगी में लगाया चार चांद

जाह्नवी (Janhvi Kapoor) का यह कुर्ती सेट एक इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट के साथ है और इस लुक को आकर्षक बनाने में उनके दुपट्टे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुपट्टे का डिजाइन और बॉर्डर उनके आउटफिट्स को शानदार लुक दे रहा है, जिससे वह और भी स्टाइलिश दिख रही हैं। उन्होंने इसे सिंपल लेकिन स्लीक तरीके से स्टाइल किया है, जिससे उनका लुक न सिर्फ आरामदायक, बल्कि फैशनेबल भी लग रहा है। आउटफिट की कीमत लगभग ₹28,000 है। साथ ही, उन्होंने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी और आरामदायक फुटवियर के साथ पूरा किया है, जो कि एयरपोर्ट लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। फुटवियर के रूप में उन्होंने व्हाइट कोल्हापुरी चप्पलें पहनी, जो न सिर्फ उनके लुक को शानदार तरीके से कंप्लीमेंट कर रही हैं, बल्कि बालों को अस्ट्रेस्क्स ने खुला रखा है।

पैपराजी ने एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक को कैमरे में कैद किया

जाह्नवी कपूर की खूबसूरती और स्टाइल ने पैपराजी का दिल जीत लिया। जब वह एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उनकी उपस्थिति से सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। हालांकि, उनका लुक बिल्कुल कैजुअल है, फिर भी उनकी एलिगेंट लुक और खूबसूरती ने सभी को आकर्षित किया। पपराजी ने जाह्नवी का स्टाइल और उनकी मुस्कान कैमरों में कैद किया।

ये भी पढ़ें

Jhanvi Kapoor के 5 खूबसूरत हेयरस्टाइल जो इस त्योहारी सीजन में आपके लुक को चार चांद लगा देंगे

Also Read
View All

अगली खबर