Shweta Tiwari House: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका घर भी उतना ही शानदार है। लिविंग रूम से लेकर बालकनी और छोटे से मंदिर तक हर जगह उनकी पसंद और स्टाइल नजर आता है। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं, श्वेता तिवारी के घर में क्या कुछ खास हैं।
Shweta Tiwari House: टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। वैसे ही उनका घर भी उतना ही सुंदर और सलीके से सजा हुआ है। मुंबई में अपने बच्चों के साथ रहने वाली श्वेता का घर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहता है। वह अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनसे उनके शानदार इंटीरियर और सजी-संवरी बालकनी की झलक दिखती है। आइए जानते हैं उनके घर की कुछ खास बातें।
श्वेता तिवारी के घर की सबसे पहली खासियत है इसकी दीवारें। उन्होंने पूरे घर की दीवारों को सफेद रंग से पेंट कराया है। सफेद रंग से घर में एक अलग ही शांति और खुलापन महसूस होता है। इसके साथ ही हल्के रंगों का फर्नीचर घर के माहौल को और भी खुशनुमा बना देता है।
लिविंग रूम में क्रीम कलर का सोफा रखा गया है, जो बहुत स्टाइलिश लगता है। लिविंग रूम से जुड़ा डाइनिंग एरिया भी बहुत प्यारा है। यहां सफेद संगमरमर का डाइनिंग टेबल है और गहरे भूरे रंग की कुर्सियां रखी गई हैं। दीवारों पर लगे सुंदर वॉलपेपर पूरे घर की रौनक को बढ़ाते हैं।
श्वेता ने अपने घर के हर हिस्से को बड़े प्यार और ध्यान से सजाया है। जगह-जगह सुंदर आर्ट पीस और स्टाइलिश लैम्प्स लगाए गए हैं, जो घर को एक अलग लुक देते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में मिले अवॉर्ड्स के लिए भी एक खास जगह बनाई है। ट्रांसपेरेंट डोर वाले एक खूबसूरत कपबोर्ड में उन्होंने अपने सभी अवॉर्ड्स सजा रखे हैं। यह हिस्सा उनके घर में एक गर्व का कोना बन गया है। इसके अलावा ड्रेसिंग एरिया में लगा बड़ा और बॉर्डर वाला शीशा घर को और भी क्लासी फील देता है।
श्वेता के घर की बालकनी भी किसी सपने से कम नहीं है। बालकनी को बहुत सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में सजाया गया है। यहां आराम से बैठने के लिए कुर्सियां रखी गई हैं और कुछ हरे-भरे पौधे भी लगाए गए हैं। खुले आसमान के नीचे बैठकर दूर-दूर तक फैले मुंबई शहर के नजारे का मजा लिया जा सकता है। बालकनी का माहौल इतना सुकूनभरा है कि यहां बैठकर थकान खुद-ब-खुद दूर हो जाती है।
श्वेता ने अपने घर में भगवान के लिए भी एक खूबसूरत कोना बनाया है। इस छोटे से मंदिर को लाल कपड़े और फूलों से सजाया गया है। यहां भगवान गणेश की सुंदर मूर्ति रखी गई है। यह पूजा का स्थान पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी और शांति का अहसास कराता है।
श्वेता तिवारी का घर देखकर साफ समझ आता है कि उन्होंने हर चीज को बड़ी खूबसूरती और समझदारी से सजाया है। सफेद दीवारें, हल्के रंगों का फर्नीचर, प्यारी बालकनी और मंदिर हर कोना कुछ खास कहानी कहता है। उनका घर सुकून और खूबसूरती का एक परफेक्ट मेल है। जो हर किसी को पसंद आ जाता है।