लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी इस बार बहुत अच्छा रिजल्ट देगी, आकाश आनंद ने विपक्ष पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी के चुनावी रण में बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पूरी ताकत झोंक रखी है। आकाश ताबड़तोड़ रैल‍ियां और जनसभाएं कर रहे हैं।

2 min read
Apr 26, 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आम या खास सभी अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी अपने परिवारजनों के साथ नोएडा में मतदान किया।

आकाश आनंद ने कहा कि इस बार जो बसपा ने मुद्दे उठाए हैं, हमारा वोटर उन मुद्दों को समझेगा और हमें जरूर वोट देगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि पहले मतदान करें और उसके बाद छुट्टी मनाएं।

आकाश आनंद ने महंगाई पर सरकार को घेर

आकाश आनंद ने आगे कहा कि जो सही वोटर हैं, वह इस बात को जरूर समझेगा। बढ़ती महंगाई पर बात करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि घर में रहने वाली महिलाएं जो घर चलाती हैं, वह सिलेंडर के भाव, सब्जी-दाल के भाव को भली-भांति जानती हैं। उन्हें पता है कि इस बढ़ती महंगाई ने उनका बजट बिगाड़ रखा है। हमें उम्मीद है कि वह घर से बाहर आएंगी और जरूर मतदान करेंगी।

'हमारा वोट हमारे साथ'

आकाश आनंद ने कहा कि लोग गुमराह करते हैं, प्रोपेगेंडा रचते हैं। लेकिन, हमें और हमारे समाज के सभी लोगों को पता है कि जो हमारे वोटर हैं, वह हमारे साथ खड़े हैं। हमारे कार्यकर्ता लोगों के साथ जमीन पर खड़े रहते हैं, आज से नहीं बल्कि कई सालों से। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारा वोटर हमारे साथ खड़ा है और इस बार बहुजन समाज पार्टी बहुत अच्छा रिजल्ट देने वाली है।

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा समेत कई अन्य विशेष लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। सभी ने मतदाताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करें।

Also Read
View All

अगली खबर