लखनऊ

तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा 11वीं का छात्र, स्कूल में मची खलबली

Weapons In The Exam Room:11वीं का छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने स्कूल पहुंच गया। परीक्षा के सचल दल की ओर से ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से देसी तमंचा बरामद होने से हड़कंप मच गया। वह किस मकसद से स्कूल में तमंचा ले गया था, इस बात जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025
तमंचा प्रतीकात्मक फोटो

Weapons In The Exam Room:11वीं की परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र से देसी तमंचा बरामद हुआ है। ये मामला उत्तराखंड के लक्सर स्थित एक सरकारी स्कूल का है। राज्य भर के सरकारी स्कूलों में इन दिनों नौवीं और 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि लक्सर के एक स्कूल में भी शनिवार को कक्षा 11 का कला वर्ग का समाज शास्त्र की परीक्षा चल रही थी। पेपर शुरू होने से पहले कॉलेज के आंतरिक सचल दल में शामिल प्रमोद कुमार, गोविंद कुर्ल, अनुज पांडे, कृष्णचंद्र शेखर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की तलाशी ली तो उसके पास से देसी तमंचा मिलने से परीक्षा कक्ष में हड़कंप मच गया। सचल दल ने तत्काल तमंचे को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। आखिर छात्र के पास तमंचा कहां से आया और वह उसे स्कूल किस मकसद से लाया, ये जांच का विषय है। पुलिस हर एक पहलू की गहनता से जांच में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परीक्षा कक्ष में छात्र से तमंचा बरामद होने से खलबली मच गई थी। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को तमंचे सहित कोतवाली पहुंचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि सचल दल सदस्य प्रमोद कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। किशोर होने के चलते आरोपी को परिजनों का सौंप दिया है। कानूनी कार्रवाई भी जारी है।जल्द ही इस मामले में पूछताछ शुरू की जाएगी। उसके बाद पता लगाया जाएगा कि छात्र तमंचा कहां से और क्यों लाया था।

Published on:
24 Mar 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर