लखनऊ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए AC और कूलर की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं मांग के चलते इनके दामों में भी बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती गर्मी के चलते एसी और कूलर की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। मई और जून के महीने में तापमान तेजी से बढ़ने के कारण लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर की खरीदारी कर रहे हैं।
शहर के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। दुकानदारों के मुताबिक, इस साल एसी और कूलर की बिक्री पिछले साल की तुलना में 30% तक बढ़ गई है। इसके साथ ही, सुराही और मटकों की मांग भी बढ़ी है, जो गर्मी में ठंडे पानी के पारंपरिक स्रोत माने जाते हैं।
हजरतगंज बाजार के एक दुकानदार, मनोज कुमार ने बताया, "पिछले दो हफ्तों से ग्राहक लगातार एसी और कूलर की मांग कर रहे हैं। इस बार गर्मी ने जल्दी दस्तक दी है और तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। लोग हर संभव उपाय कर रहे हैं ताकि घर में ठंडक बनी रहे।"
ग्राहक भी अपनी जरूरतों के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं। गोमती नगर की रहने वाली राधा शर्मा ने कहा, "गर्मी इतनी बढ़ गई है कि बिना एसी और कूलर के रहना मुश्किल हो गया है। इसलिए हमने इस बार एक नया एसी खरीदने का फैसला किया।"
सिर्फ एसी और कूलर ही नहीं, बल्कि सुराही और मटकों की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई है। पुराने लखनऊ के एक मटका विक्रेता, अनवर मियाँ ने बताया, "गर्मी के मौसम में मटकों और सुराही की मांग में हमेशा से बढ़ोतरी होती है। इस साल भी लोग बड़ी संख्या में इन्हें खरीद रहे हैं, क्योंकि मटके का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है।"
लखनऊ के मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में और अधिक गर्मी की संभावना जताई है, जिससे एसी, कूलर, सुराही और मटकों की मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पिएं और धूप से बचाव के लिए सावधानी बरतें।