लखनऊ

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, अजय राय ने कहा- जो ‘गीदड़ भभकी’ दी है, उससे…

ED Filed Chargesheet in National Herald case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले को लेकर प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने ED और सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आइए बताते हैं अजय राय ने क्या कहा ? 

2 min read
Apr 15, 2025
National Herald case

National Herald and AJL case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) मामले में मंगलवार को पहली बार चार्जशीट फाइल की है। मामले में रहल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम सामने आया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के अध्यक्ष अजय राय ने ईडी और सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

अजय राय ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि एक झूठा केस बनाकर सोनिया गांधीऔर जननायक राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट फाइल करके ED ने जो 'गीदड़ भभकी' दी है, उससे कांग्रेस परिवार डरने वाला नहीं है। हमारे शीर्ष नेतृत्व को यूं डराने-धमकाने की कोशिश करके सरकार ने एक बात फिर अपनी गिरी हुई मानसिकता का परिचय दिया है। ऐसी द्वेषपूर्ण राजनीति करने वाले यह जान लें कि किसी हाल में 'साँच को आंच नहीं' आती।

25 अप्रैल को होगी सुनवाई 

इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से केस से संबंधित डायरी भी तलब की है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

कुर्क की गई सपत्ति को जब्त करेगी ED 

जांच के तहत 12 अप्रैल 2025 को ED ने कुर्क की गई संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में कुल 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किए गए। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ED ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई।

Also Read
View All

अगली खबर