लखनऊ

Gold Rate Today: 75 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानें UP में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 

UP Gold Silver Price: उत्तर प्रदेश सोने का दाम 75 हजार के करीब होने वाला है।

less than 1 minute read
Apr 28, 2024
gold rate

UP Gold Silver Price​: उत्तर प्रदेश में आज सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव आज 67000 रुपये है। बीते दिन सोने का भाव 67000 था। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 73080 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन इसका दाम 73080 रुपये था। आज और कल के बीच गोल्ड के भाव की कीमत स्थिर है। लेकिन बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेगी। न्यूज एजेंसी की मुताबिक वैश्विक बाजारों में दिसंबर के बाद से गोल्ड की कीमतों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आने वाली है।

Lucknow में सोने के दाम

22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67000 रुपये
24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 73080 रुपये

गाजियाबाद में Gold का भाव

22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67 हजार रुपये
24 कैरेट गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम 73080 रुपये

लखनऊ में जानें चांदी का दाम

लखनऊ में चांदी के रेट की बात करें तो सिल्वर की दरों में आज बदलाव नहीं हुआ है। आज एक किलो चांदी का दाम 84000 है। बीते दिन भी चांदी का भाव 84000 रुपये प्रति किलो था।

Published on:
28 Apr 2024 08:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर