Latest Weather Report:आज से मौसम करवट बदल सकता है। आईएमडी ने आज राज्य के आठ जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं कल समूचे राज्य में बारिश की संभावना है। कल आठ जिलों में घनघोर गर्जना के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट है।
Latest Weather Report:मौसम आज से विकट रूप अख्तियार कर सकता है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और यूएस नगर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य में 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में आज हिमपात की भी संभावना है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाला गिर रहा है। दिन के समय धूप खिलने से गर्मी के मौसम का एहसास हो रहा है। अब ठंड भी कम होने लगी है। आईएमडी देहरादून की ओर से आज जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज आठ जिलों में बारिश हो सकती है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कल अन्य जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक कल समूचे उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। राज्य के कई जिलों में कल अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कल के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक चार और फरवरी को प्रदेश के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। पांच फरवरी को उत्तरकाशी, देहरादून जबकि नौ फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है।