लखनऊ

इश्क के जुनून में रिश्तों का कत्ल…पांच साल में 785 पति मारे गए, सबसे ज्यादा 198 केस यूपी से , NCRB के आंकड़े कर देंगे हैरान

Sonam Raghuvanshi : इंदौर की राजा रघुवंशी की हत्या ने एक बार फिर उन घटनाओं को याद दिला दिया है, जिसमें जिसमें पत्नियां अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं या हत्या कर रही हैं। यह घटनाएं मुख्य रूप से प्रेम प्रसंगों और विवाहेतर संबंधों के चलते हो रही हैं। ऐसे मामलों में NCRB की रिपोर्ट बेहद चिंताजनक और डराने वाली है।

2 min read
Jun 11, 2025
NCRB के आंकड़े के मुताबिक, पांच साल में 785 पति मारे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 198 केस यूपी से हैं। PC: पत्रिका, आईएएनएस

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के डेटा और विभिन्न राज्य क्राइम रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे पांच राज्यों में कुल 785 ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जहां पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की या हत्या करवाई।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध

उत्तर प्रदेश में इन घटनाओं की संख्या सबसे अधिक है। 2020 से लेकर 2024 तक उत्तर प्रदेश में कुल 198 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें हत्या की वजह प्रेम प्रसंग या विवाहेतर संबंध थे। इन मामलों में अधिकांश घटनाएं ग्रामीण इलाकों से जुड़ी हैं।

आइए जानते हैं ऐसी कुछ प्रमुख घटनाएं, जिनमें पत्नियों ने या तो अपने पति की हत्या कर दी या उनकी हत्या करवा दी।

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

3 मार्च 2025 को मेरठ में सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर दी। मुस्कान ने सौरभ के सीने पर तीन बार चाकू से वार किया और फिर उस्तरे से उसका गला रेत दिया। इसके बाद साहिल ने शव के टुकड़े किए, जिसमें सिर और कलाई को अलग कर दिया गया ताकि पहचान न हो सके। हत्या के बाद शव को एक नीले ड्रम में बंद कर, उसे सीमेंट से भर दिया गया।

अमित कुमार हत्याकांड

मेरठ में अमित कुमार हत्याकांड 2025 में चर्चित रहा, जिसमें अमित कुमार की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर हत्या कर दी। मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। दरअसल, रविता और अमरदीप ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए, उन्होंने शव के पास एक सांप रख दिया। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मौत गला घोंटने से हुई है।

देवरिया का नौशाद हत्याकांड

देवरिया में नौशाद की हत्या मेरठ के सौरभ हत्याकांड से मिलती-जुलती है। नौशाद की हत्या उसकी पत्नी ने की। नौशाद सऊदी अरब से अप्रेल में घर लौटा था, इसके दस दिन बाद ही पत्नी ने नौशाद की हत्या कर दी गई थी। दरअसल, नौशाद की पत्नी का अफेयर एक शख्स से था जो कि रिश्ते में नौशाद का भांजा लगता था।

Published on:
11 Jun 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर