लखनऊ

नर्सिंग की छात्रा से हैवानियत, प्रेमी ने सिर्फ इस जिद पर छत से नीचे फेंका

लखनऊ में उन्नाव की छात्रा के साथ हुई दर्दनाक घटना, प्रेमी ने छत से फेंक कर किया गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की छानबीन।

2 min read
Jul 11, 2024
UP Crime

UP Crime: उन्नाव की रहने वाली एक छात्रा, जो बिजनौर थाना क्षेत्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, एक दर्दनाक घटना का शिकार हुई। छात्रा ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उसका प्रेमी उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने उसे छत से फेंक दिया, जिसके कारण छात्रा के हाथ और रीढ़ की हड्डी टूट गई।

ये है पूरा मामला

लखनऊ की उन्नाव जिले की रहने वाली छात्रा बिजनौर थाना क्षेत्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उन्नाव के ही रहने वाले प्रेमी से उसका विवाद हुआ। छात्रा का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने उसे छत से फेंक दिया।

छत से गिरने से रीढ़ की हड्डी

छत से गिरने के कारण छात्रा का हाथ और रीढ़ की हड्डी टूट गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। बिजनौर थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित पक्षों की प्रतिक्रियाएं

छात्रा के परिजनों ने न्याय की मांग की है और प्रशासन से अपील की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों को पुनः सामने लाती है और कानून व्यवस्था की मजबूती की आवश्यकता पर जोर देती है।

Updated on:
11 Jul 2024 10:48 am
Published on:
11 Jul 2024 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर