लखनऊ

Public Holiday: 17 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानें वजह

Public Holiday: 11 और 12 के बाद 17 अक्टूबर को भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सारे ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Oct 10, 2024

Public Holiday: नवमी को लेकर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। योगी सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग के चलते यह फैसला लिया है। इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। इसके पहले सिर्फ 12 अक्टूबर को ही सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया था।

अब शुक्रवार के साथ शनिवार को दशहरे पर सब कुछ बंद रहेगा। इस पर जानकारी देते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने "एक्स" पर कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।

स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी

महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।'

बता दें कि इस बार महीने के दूसरे शनिवार होने के नाते भी छुट्टी थी। विजयादशमी होने के कारण 12 अक्तूबर को और रविवार होने के कारण 13 अक्तूबर को भी अवकाश रहेगा। ऐसे में लागों को लगातार दिन की छुट्टी का पैकेज मिलने वाला है।उधर, 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषणा की गई है। इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर