Railways की बड़ी सौगात: त्योहारों के मौसम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्जनभर से अधिक ट्रेनें अब इन दोनों स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे यात्रा को और अधिक सहज बनाया जा सकेगा।
Railways की बड़ी सौगात: उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कुल 12 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें हरदोई और शाहजहांपुर स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी। इससे पहले इन स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें नहीं रुकती थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
यात्रियों को बड़ी राहत
यह निर्णय त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनके सफर को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों के ठहराव से उन यात्रियों को खासा फायदा होगा जो लंबे समय से इन स्टेशनों पर ट्रेनों के रुकने का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम और सुलभ बनाएगी।