Rain Alert:मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही पहाड़ों में आज बर्फबारी की भी संभावना है। बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
Rain Alert:पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज उत्तराखंड के हर जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में कही-कही बारिश की संभावना है। राज्य में कल से ही मौसम लगातार रुख बदल रहा है। कल दिन भर धूप-छांव का खेल चला था।
आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड में तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। साथ ही आज हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, यूएस नगर और नैनीताल जिले में कही-कही आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। 24 से 28 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज राज्य में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। नगर निकाय चुनाव के चलते आज बंद बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में ठंड के कारण चहल-पहल कम है।