लखनऊ

सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, हवलदार के 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू

SSC MTS 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा -2024 का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

less than 1 minute read
Jun 29, 2024

SSC MTS Online Application: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 31 जुलाई तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बार 8326 पदों पर भर्ती होगी। खास बात यह है कि पहली बार आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क देना होगा। आवेदन में संशोधन 16 और 17 जुलाई को होगा। इसके लिए एसएससी ने 200 रुपये शुल्क तय किया है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी कंप्यूटर आधारित व शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • एमटीएस : 4887 पद
  • हवलदार (CBIC,CBN ) : 3439 पद
  • कुल पदों की संख्या : 8326

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 25/ 27 वर्ष
  • ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सैलरी :

18 हजार से 22 हजार रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

फीस :

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : नि:शुल्क
  • अन्य : 100 रुपए

ऐसे करें आवेदन :

  • एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • यदि आप ने OTR रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
  • अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर मांगे गए साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
Published on:
29 Jun 2024 06:59 am
Also Read
View All

अगली खबर