लखनऊ

Samvidhaan Hatya Diwas: 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, मोदी सरकार ने किया एलान, भड़के अजय राय

Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा किया कि सरकार की तरफ से 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। अब कांग्रेस नेता अजय राय इसपर भड़क उठे हैं।

less than 1 minute read
Jul 12, 2024

Samvidhaan Hatya Diwas: संविधान हत्या दिवस को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अब इस पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

'संविधान हत्या दिवस' (Samvidhaan Hatya Diwas) आपातकाल की याद में

केंद्र सरकार की ओर से 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के परिणाम से बहुत परेशान हो गए हैं। अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन सा रास्ता ले, कौन सा हथियार इस्तेमाल करें जिससे INDIA गठबंधन की चीजों को रोक सकते हैं। वो अब बार-बार आपातकाल की बात कर रहे हैं। इन्होंने उस पर तमाम कार्यक्रम भी किए पर कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हुआ। कारण ये है कि इस वक्त सबसे खराब स्थिति में देश खड़ा है।’

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' (Samvidhaan Hatya Diwas) के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था’।

Published on:
12 Jul 2024 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर