School Closed: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल बंद रहेंगे।
School Closed: उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आज यानी 1 अगस्त सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तराखंड के तीन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जबकि चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिक्षा विभाग का यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
उत्तराखंड के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में लगातार बारिश कहर बरपा रही है। केदारनाथ में बादल फटने से मंदाकिनी का अचानक जलस्तर बढ़ गया है। यहां आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।