UP Budget 2025 for Unemployed People: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत, प्रदेश के 92 हजार बेरोजगारों को नौकरी प्रदान की जाएगी।
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसान, महिलाओं के साथ युवाओं को भी ध्यान में रखा है और बड़े तोहफे का ऐलान किया है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट 2025-26 सरकार ने 92 हजार नई नौकरियों की घोषणा की है। सरकार ने यह कदम प्रदेश में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया है।
योगी सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है। इन 92 हजार पदों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में भर्तियां की जाएंगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और मेरिट-आधारित बनाया जाएगा, ताकि योग्य उम्मीदवारों को उनका हक मिल सके।
इसके साथ ही, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राजकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11,800 सीटें और पीजी की 3,971 सीटें उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट में यूजी-पीजी के लिए कुल 10,000 नई सीटें जोड़ने की घोषणा की है। इनमें से 1,500 नई सीटें उत्तर प्रदेश के खाते में आएंगी।