लखनऊ

UP Weather Update: 10 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। अब मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2024

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है। पिछले दो दिनों से राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में लोगों को उमस से राहत मिली तो कुछ जगहों पर जलभराव हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी 14 सितंबर को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

लखनऊ आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को प्रदेश के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली और सोनभद्र जिलों में कई इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 

अगले 3-4 दिन साफ रहेगा यूपी का मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 3 से 4 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। अब मानसून की बारिश का आखिरी दौर चल रहा है। इसके बाद सितंबर के अंत तक बारिश थम जाएगी।

बात करें शुक्रवार की तो इस दौरान सबसे ज्यादा 23.4 मिमी बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई। बरेली में 11.6 मिमी, नजीबाबाद में 16 मिमी, मुजफ्फरनगर में 22.8 मिमी, इटावा में 14.6 मिमी, मुरादाबाद में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलीगढ़ में 9.2 मिमी, आगरा में 3.8 मिमी, शाहजहांपुर में 2.2 मिमी, मेरठ में 3.4 मिमी, फतेहगढ़ में 5 मिमी और वाराणसी बीएचयू में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Updated on:
24 Oct 2024 03:53 pm
Published on:
14 Sept 2024 08:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर