IMD Alert: भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। अगले 24 घंटों में लखनऊ समेत दक्षिण उत्तर प्रदेश और गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
IMD Alert: लखनऊ में देर रात हुई भारी बारिश ने जहा मौसम को खुशनुमा बना दिया है वही उमस ने डेरा डाल लिया है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। संभावित बाढ़ और जलभराव के कारण सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं, और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में आने वाले जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना है। इनमें कानपुर, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट और महोबा जैसे जिले शामिल हो सकते हैं। इन क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।