महोबा

Mahoba News : विधायक जी…मैं आपका वोटर ! आप मेरी शादी कराइए, सवाल सुन दंग हुए विधायक

महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा के विधायक ब्रजभूषण राजपूत कार में तेल भरवाने कस्बे के मौर्या पेट्रोलपंप पहुंचे थे. जहां उन्हें देख पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर दौड़ पड़ा. विधायक को लगा कि पंपकर्मी किसी मामले की फरियाद करने आया है

less than 1 minute read
Oct 16, 2024

जिले की चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने एक पंप पर पहुंचे तो वहां तैनात एक कर्मचारी ने उनके सामने गजब की मांग रख दी। कर्मचारी ने विधायक से कहा कि वह उनका वोटर है।वोट दिया है। अब वह उसकी शादी करा दें। कर्मचारी की मांग सुनकर विधायक पहले तो दंग रह गए। फिर उन्‍होंने उससे उसकी जॉब और परिवार के बारे में बातें कीं। अंत में विधायक ने आश्‍वासन दिया कि वह उसके लिए लड़की की तलाश करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

पंप कर्मी की फरियाद सुन दंग हो गए विधायक

बताया जा रहा है कि विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपनी कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे, पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गया। पहले तो विधायक को लगा कि कर्मचारी की कोई दिक्‍कत होगी। हो सकता किसी मामले में फरियाद करे। फिर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए।

मैं आपका वोटर…आप मेरी शादी कराइए

पंप कर्मचारी ने विधायक से अब तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि इसी उम्‍मीद से उसने वोट दिया था कि विधायक मदद करेंगे और उसकी शादी हो जाएगी। उसने कहा कि वह वोटर है, वोट दिया है। अब विधायक उसकी शादी करा दें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक बाद में कर्मचारी से हाथ मिलाते हैं और उसे शादी कराने का आश्‍वासन देते हैं।

Updated on:
29 Oct 2024 02:35 pm
Published on:
16 Oct 2024 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर