मैनपुरी

साली के चक्कर में युवक का हुआ ये हाल, ससुर ने सरेआम किया ऐसा काम की जुट गई भीड़ 

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जीजा अपने साली को चाट खिलाने जाता है। इसकी भनक जैसे ही ससुर के कान पड़ी उसने उनका पीछा किया और सरेआम ऐसा हाल किया कि भीड़ जुट गई। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Feb 03, 2025

मैनपुरी में एक युवक अपने ससुराल आया। वो अपनी साली को चाट खिलाने के लिए बहार ले गया। इसकी भनक जैसे ही ससुर को लगी वो उनके पीछे-पीछे मौके पर पहुंच गया जहां वो दोनों चाट खा रहे थे। ससुर ने लड़की के सामने ही युवक की जमकर पिटाई कर दी। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी घिरोर थाना क्षेत्र में हुई है। उसकी शादी के 8 से 10 साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है। सोमवार को वसंत पंचमी के दिन वो ससुराल आया और अपनी साली को चाट खिलाने ले गया।

ससुर जी ने कर दी कुटाई 

युवक घिरोर के गोल चक्कर के पास अपनी साली कोण चाट खिलाने ले गया। मौके पर पहुंचे ससुर ने साली को चाट खिलाता देख अपने दामाद को सरेआम चपल्लों से मारा शुरू कर दिया। तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उनका बीच बचाव किया। इसी बीच दामाद वहां से बाइक से रफ्फू-चक्कर हो गया।  

Also Read
View All

अगली खबर