नई दिल्ली। कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने वालों के लिए भारतीय टेक कंपनी Reach Mobile ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Reach Cogent नाम से लॉन्च किया है। रीच कोजंट की कीमत महज 2999 रूपए रखी गई है, जबकि इसमें दिए गए फीचर्स शानदार है।
- रीच कोजंट ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाइ फंक्शनेलिटी वाला फोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर काम करता है।
- इसमें 4 इंच की 480*800 पिक्सल्स रेजॉल्युशन वाली डब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन लगी है।
- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर है और 1 जीबी रैम दी है।
- यह 3जी बजट स्मार्टफोन है जिसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है।