मोबाइल

भारतीय कंपनी ने महज 2999 रूपए में उतारा शानदार एंड्रॉयड स्मार्टफोन

भारतीय टेक कंपनी Reach मोबाइल ने इस स्मार्टफोन को Cogent नाम से पेश किया है

less than 1 minute read
Mar 20, 2016
Reach Cogent
नई दिल्ली। कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने वालों के लिए भारतीय टेक कंपनी Reach Mobile ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Reach Cogent नाम से लॉन्च किया है। रीच कोजंट की कीमत महज 2999 रूपए रखी गई है, जबकि इसमें दिए गए फीचर्स शानदार है।

- रीच कोजंट ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाइ फंक्शनेलिटी वाला फोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर काम करता है।
- इसमें 4 इंच की 480*800 पिक्सल्स रेजॉल्युशन वाली डब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन लगी है।
- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर है और 1 जीबी रैम दी है।
- यह 3जी बजट स्मार्टफोन है जिसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है।


- रीज कोजंट स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 1.3 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ लगा है।
- इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक यह 7 घंटे का टॉकटाइम और 200 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है।
- कनेक्टिविटी के तौर पर इस फोन में 3जी के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट दिए गए हैं।
- यह फोन गोल्ड, रेड, ब्लैक और सफेद रंग के वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Published on:
20 Mar 2016 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर