Samruddhi Mahamarg Toll Tax new rates : समृद्धि महामार्ग पर एक अप्रैल से टोल में बड़ी बढ़ोतरी लागू होगी। जानिए अब किस वाहन को कितना टोल देना होगा...
Samruddhi Highway Toll Hike : महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग (एक्सप्रेसवे) पर टोल की दरों में इजाफा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से टोल की दरों में 19 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। महाराष्ट्र सड़क परिवहन विभाग (MSRDC) ने टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।
701 किमी लंबे समृद्धि एक्सप्रेसवे को मुंबई और नागपुर के बीच यात्रा को सिर्फ आठ घंटे में पूरा करने के लिए बनाया जा रहा है। वर्तमान में नागपुर से इगतपुरी तक का 625 किमी हिस्सा चालू है, जबकि अंतिम 76 किमी का हिस्सा इगतपुरी से ठाणे जिले के अमने (Amne) तक का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, इस एक्सप्रेसवे पर सफर अब यात्रियों की जेब पर भारी पड़ने वाला है।
हल्के मोटर वाहन कार आदि- 2.06 रुपये प्रति किमी
हल्के व्यावसायिक वाहन मिनी बस आदि- 3.32 रुपये प्रति किमी
दो-एक्सल भारी वाहन ट्रक आदि- 6.97 रुपये प्रति किमी
तीन-एक्सल भारी वाहन कंटेनर आदि- 7.60 रुपये प्रति किमी
भारी निर्माण मशीनरी- 10.93 रुपये प्रति किमी
सात या उससे ज्यादा एक्सल के भारी वाहन- 13.30 रुपये प्रति किमी
हल्के मोटर वाहन कार आदि का टोल 1,080 रुपये से बढ़कर 1,290 रुपये हो जाएगा।
मिनी बसों का टोल 1,745 रुपये से बढ़कर 2,075 रुपये हो जाएगा।
बसों और दो-एक्सल ट्रकों को अब 3,655 रुपये के बजाय 4,355 रुपये देने होंगे।
तीन-एक्सल ट्रकों का टोल 3,990 रुपये से बढ़कर 4,750 रुपये होगा।
भारी निर्माण मशीनरी का टोल 5,740 रुपये से बढ़कर 6,830 रुपये हो जाएगा।
अतिरिक्त भारी वाहनों को 6,980 रुपये की जगह 8,315 रुपये चुकाने होंगे।
नई टोल दरें 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक प्रभावी रहेंगी। इसके बाद एक बार फिर टोल दरों की समीक्षा की जाएगी।
फिलहाल समृद्धि एक्सप्रेसवे का 625 किमी हिस्सा चालू है, और पूरा 701 किमी का एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद नागपुर से ठाणे तक का सफर 16 घंटे से घटकर सिर्फ आठ घंटे का रह जाएगा।