Naxal Encounter: यह रायफल बसवराजू और उसके साथियों द्वारा सुरक्षा बलों से छीनी गई थी, जिसे अब पुन: बरामद कर लिया गया है।
Naxal Encounter: अबूझमाड़ क्षेत्र के गुंडेकोटी में 21 मई को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 28 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें से एक एके-47 रायफल तालमेटला कांड (अप्रैल 2010, दंतेवाड़ा) के दौरान नक्सलियों द्वारा लूटी गई थी।
यह रायफल बसवराजू और उसके साथियों द्वारा सुरक्षा बलों से छीनी गई थी, जिसे अब पुन: बरामद कर लिया गया है। गुंडेकोटी मुठभेड़ में पुलिस ने पोलित ब्यूरो सदस्य बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया था।
Naxal Encounter: इसके अलावा, पुलिस ने 2010 में नारायणपुर के गवाड़ी और 2017 में सुकमा के बुरकापाल हमलों के बाद नक्सलियों द्वारा लूटे गए अन्य हथियारों की भी बरामदगी की है।
मुठभेड़ के बाद 27 नक्सलियों के शव जिला मुयालय लाए गए, जिनमें से 19 शव परिजनों को सौंप दिए गए, जबकि 8 अज्ञात नक्सलियों का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा सोमवार को किया गया।