नरसिंहपुर

एमपी वन मित्र पोर्टल का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Training will be given to MP One Mitra Portal

less than 1 minute read
Two-day state level training workshop 2020

नरसिंहपुर. आदिवासी विकास ,आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाय द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित किये गये एमपी वनमित्र पोर्टल के संबंध मेंं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, वन अधिकार समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव वन अधिकार समिति को प्रशिक्षण जिला स्तर पर जनपद पंचायत नरसिंहपुर स्थित ई दक्षता केन्द्र में विकासखंडवार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि जनपद पंचायत स्थित ई दक्षता केन्द्र नरसिंहपुर में एमपी वनमित्र पोर्टल का प्रशिक्षण विकासखंड नरसिंहपुर की 86 ग्राम पंचायतों हेतु 13 फरवरी तक, गोटेगांव की 90 ग्राम पंचायतों हेतु 14 से 19 फरवरी तक, करेली की 64 ग्राम पंचायतों हेतु 20 से 25 फरवरी तक, सांईखेड़ा की 58 ग्राम पंचायतों हेतु 26 से 28 फरवरी तक, चीचली की 65 ग्राम पंचायतों हेतु 29 फरवरी से 3 मार्च तक और चांवरपाठा की 86 ग्राम पंचायतों हेतु 4 से 7 मार्च 2020 तक दिया जाएगा।एमपी वन मित्र पोर्टल का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Published on:
12 Feb 2020 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर