ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय छात्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। छात्र की पहचान अर्शप्रीत सिंह खाहरा के रूप में की गई है, जो पढ़ाई के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया में ट्रक चालक का काम भी करता था।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ के पास ट्रक दुर्घटना में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है। छात्र की पहचान अर्शप्रीत सिंह खाहरा के रूप में की गई है, जो एक अंतरराष्ट्रीय छात्र थे और ट्रक चालक के रूप में भी काम कर रहे थे। 7 न्यूज ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्थ के उत्तर-पूर्व में वूरूलू में ओल्ड नॉर्थम रोड चौराहे के पास ग्रेट ईस्टर्न हाईवे पर मंगलवार सुबह 8:15 के करीब यह घटना हुई थी। अर्शप्रीत एक सफेद रंग का वॉल्वो ट्रक चला रहा था तभी अचानक उसका ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और बैरियर को तोड़ते हुए टकरा कर पलट गया।
तेजी से टकराने पर ट्रक में आग लग गई और अर्शप्रीत जलते हुए वाहन के अंदर फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस और दमकलकर्मी जैसी इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अर्शप्रीत की जान जा चुकी थी। मेडिकल स्टाफ ने अर्शप्रीत की जांच कर उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया। जिस ट्रक दुर्घटना में अर्शप्रीत की जान गई, वह ट्रक दुर्घटनास्थल पर दो हिस्सों में बंटा हुआ और बुरी तरह जला हुआ मिला। दुर्घटना का असली कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच चल रही है।
अर्शप्रीत मूल रूप से पंजाब के तरनतारन शहर के रहने वाले थे और वह पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। अर्शप्रीत की मौत की खबर सुन कर उनका परिवार पूरी तरह से सदमे में चला गया है। परिवार ने अर्शप्रीत के शव को जल्द से जल्द भारत लाने का अनुरोध किया है। अर्शप्रीत की मौत के बाद पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 2025 के लिए सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 93 हो गई है। यह संख्या इस साल अब तक के किसी भी समय में पिछले एक दशक में सबसे ज़्यादा है।