राष्ट्रीय

पटना में पशुपति पारस की पार्टी के नेता पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: श्रवण कुमार ने मामले को लेकर कहा कि हमारी गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया गया। जब हमला किया गया उस समय वहां पर पुलिस मौजूद नहीं थी।

2 min read
Jan 26, 2025

Bihar News: गणतंत्र दिवस समारोह के बीच बिहार की राजधानी पटना से पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) की पार्टी के नेता पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने खुद पर हमले का आरोप लगाते हुए एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

श्रवण कुमार की गाड़ी की ई-रिक्शा से हुई थी टक्कर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के नेता श्रवण कुमार की गाड़ी की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई थी। यह घटना बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र की बताई जा रही है। श्रवण कुमार ने कहा कि ई-रिक्शा में 3-4 लोग नशे में थे और इन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा-दफा किया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

‘गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास’

श्रवण कुमार ने मामले को लेकर कहा कि हमारी गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया गया। जब हमला किया गया उस समय वहां पर पुलिस मौजूद नहीं थी। हम केस करने आए है तो अपराधी लोग यहां भी आ गए। हमारे ऊपर गोली चलाने का प्रयास किया गया। हम पर सबूत है। हम जान बचाकर वहां से भागे है। इस घटना के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार के परिजनों में दहशत का माहौल कायम हो गया।

मामले में पुलिस ने कही ये बात 

पुलिस ने इस मामले में कहा कि उन्हें करीब साढ़े दस बजे के आसपास गाड़ी में टक्कर होने की सूचना मिली थी। यह ट्रैफिक पुलिस का मामला है। गोली चलने वाली बात सामने नहीं आई है। ट्रैफिक पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है या नहीं इसकी भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Published on:
26 Jan 2025 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर