यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, भाभर, भीलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
भारतीय रेलवे ने बजट के दूसरे दिन ही गुजरात को बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने बताया है कि भुज और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच दो अगस्त से नई ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के रेलयात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए भुज और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच एक नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।
भारतीय रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 20983 भुज-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो अगस्त से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भुज से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 1220 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 20984 दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर भुज पहुंचेगी। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी और अगले सुबह साढ़े 11 बजे भुज पहुंचेगी। दोनों तरफ यात्रा में करीब 20 घंटे लगेंगे।
यह ट्रेन अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, भाभर, भीलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 20983 की बुकिंग 25 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।