Jammu Kashmir Politics: Omar Abdullah ने शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- आई एम बैक।
Omar Abdullah: नेशलन कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उमर अब्दुल्ला ने शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- आई एम बैक। उमर अब्दुल्ला की इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उमर अब्दुल्ला की पार्टी पिछले 6 सालों से सत्ता से दूर रही। अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा वापिस लिया गया था। उमर और उनकी पार्टी हमेशा से 370 को हटाने के विरोध में रही है। अब विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने 370 लागू करवाने की बात पर जोर देना शुरू कर दिया है। बता दें कि नौशेरा से विधायक सुरेंद्र चौधरी (Surinder Choudhary) को जम्मू कश्मीर का डिप्टी सीएम बनाया गया हैं। इसके अलावा सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार और सतीश शर्मा भी मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़े थे। उन्होंने बडगाम सीट पर पीडीपी प्रत्याशी आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को 18485 वोटों से हराया था। अब्दुल्ला को 36010 वोट और मेहदी को 17525 वोट मिले थे। इसके अलावा उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल सीट पर भी जीत हासिल की थी। उन्होंने यहां पर पीडीपी प्रत्यासी बशीर अहमद मीर को 10574 वोटों से हराया। उमर अब्दुल्ला को 32727 वोट और अहमद मीर को 22153 वोट मिले।
लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा था। उमर अब्दु्लला को बारामुला लोकसभा सीट से इंजीनियर राशीद ने हराया था। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों के अंतर से हराया था। उमर को 2,68,339 वोट मिले थे।
जम्मू कश्मीर के सीएम के रूप में उमर अब्दुल्ला ने सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया है और विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक भी की। उन्होंने विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं बीजेपी को 29 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली। कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था।